
बीकानेर में कल मकान गिरने से हुई मौत के मामले में सबक लेते हुए नगर निगम ने आज असुरक्षित घोषित मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है । नगर निगम ने आज शरह नथानिया में एक मकान ढहा दिया। इस जर्जर मकान से कभी भी हादसा हो सकता था। मकान मालिक को पहले ही नगर निगम ने नोटिस देकर इसे तोड़ने के लिए लिए कहा था ।लेकिन मकान मालिक ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आज नगर निगम ने इस मकान को ध्वस्त कर दिया । अगले दो-तीन दिन तक यह कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम के उपायुक्त राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिन असुरक्षित घोषित मकानों को नोटिस दिए गए हैं । वे स्वयं अपने मकान को तोड़ ले अन्यथा नगर निगम अपनी कार्रवाई करेगा।