Trending Now

बीकानेर,जिला बॉडी बिल्डिंग संगम और मरुधर जिम्नेजियम के सयुंक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मि. बीकानेर का आयोजन 4 जनवरी 2026 को स्थानीय हरी हैरिटेज में किया जावेगा | इस अवसर पर जिला संगम के अध्यक्ष अरुण व्यास ने बताया की प्रतियोगिता के प्रमुख ख़िताब मि बीकानेर के साथ 15000₹ नगद पुरुस्कार, रनर उप को 11000₹, प्रथम रनर उप को भी 11000₹ तथा कुल नौ भार वर्गों में प्रत्येक भार वर्ग के विजेताओं में प्रथम -द्वितीय-तृतीय को क्रमशः 2100₹/1500₹/1100₹ की नगद राशि वितरित की जाएगी | संगम के सचिव आशुतोष स्वामी ने बताया की यह मरुधर जिम द्वारा 50वी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही ही जिसे गोल्डन जुबली के रूप में उत्कृष्ट खिलाडियों को मोमेंटो और प्रस्शती पत्र दे कर सम्मानित किया जायेगा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों और जिम संचालको / प्रक्षिशको को भी सम्मानित किया जायेगा |

Author