Trending Now












बीकानेर,राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर्स का आंदोलन शनिवार को आठवें दिन भी जारी रहा। इसके चलते जिलेभर के तमाम प्राइवेट होस्पीटलों में तालाबंदी रही और प्राइवेट डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल ने चिरंजीवी योजना तथा आरजीएचएस का अनुबंध खत्म करने के लिये सीएमएचओं को ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी देते हुए संयुक्त संघर्ष समिति के डॉ.विकास पारीक ने बताया बिल के विरोध में सोमवार को काला दिवस मनाया जायेगा और जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ महारैली निकाली जायेगी। डॉ.पारीक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिल वापस नहीं लिये जाने तक प्राइवेर्ट डॉक्टर्स का बेमियादी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होने बताया कि बिल के विरोध में आईएमए ने भारत बंद का आव्हान किया है। उन्होने बताया कि प्राइवेट डॉक्टर्स के समर्थन में पीबीएम होस्पीटल के रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्य बहिष्कार जारी है,वहीं अनेक सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन का आव्हान किया। इस बीच प्राइवेट डॉक्टर्स का एसपी मेडिकल कॉलेज के सामने धरना और अनशन लगातार जारी रहा। सोमवार को जयपुर में हो जा रही महारैली में शामिल होने के लिये बीकानेर से करीब दो सौ डॉक्टर्स रविवार की शाम रवानगी लेगें। वहीं बिल के विरोध में बेमियादी हड़ताल पर उतरे प्राइवेर्ट डॉक्टर्स हड़ताल और पिछले आठ दिन से प्राइवेट होस्पीटलों की तालाबंदी के कारण अब पीबीएम होस्पीटल पर रोगियों का भार बढ़ गया है,आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाएं पूरी तरह पटरी से उतर गई है। हालात ये हैं कि मरीज को ओपीडी में तो देखा जा रहा है, लेकिन आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों तक चिकित्सकों की पहुंच आसान नहीं रही, वहीं बीते दिन दिनेां से ढाई से ज्यादा ऑपरेशन टाले जा चुके हैं। ओपीडी में मरीजों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अवकाश होने के बावजूद दो घंटे में 3 हजार की ओपीडी रही, वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी सेवाएं भी जारी रही। पीबीएम की जनाना और शिशु होस्पीटल में हालात ज्यादा बिगड़ गये है।

Author