Trending Now












बीकानेर,द मदर केयर ट्रस्ट के द्वारा पीबीएम के वार्डो का सौंदर्यकरण का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में आज द मदर केयर्स ट्रस्ट की ओर से पीबीएम अस्पताल के ‘पी’ वार्ड का सौंदर्य और नवीनीकरण करवाकर अस्पताल प्रशासन को सौंपा गया। द मदर केयर ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पीबीएम के जिस वार्ड में खामियां मिल रही है तथा जहां मरीजों के लिए सुविधाओं का अभाव है। उन वार्डो का चयन कर उनका सौंदर्य और नवीनीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी ‘पी’ वार्ड में रंग-रोगन, ग्रेनेट-मार्बल, बाथरूम में नए वॉसपेसन, पानी फिटिंग आदि पूरे वार्ड का सौंदर्यकरण करवाया गया। जिसे सोमवार को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की मौजूदगी में पीबीएम प्रशासन को सौंपा गया। मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पीबीएम के आई वार्ड को गोद लिया हुआ है। जिसकी नियमित साफ-सफाई तथा अन्य रखरखाव का समस्त कार्य ट्रस्ट की ओर से करवाया जा रहा है। इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से अब तक ‘के’ और ‘आर’ वार्ड का सौंदर्य और नवीनीकरण का कार्य करवाकर अस्पताल प्रशासन को सौंपे गए है।
इस मौके पर द मदर केयर ट्रस्ट के प्रतिनिधि कमल गोयल ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन और पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने ‘पी’ वार्ड का निरीक्षण किया तथा ट्रस्ट द्वारा करवाये गए सौंदर्य तथा नवीनीकरण के कार्यो की सराहना की। इस मौके पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने द मदर केयर ट्रस्ट द्वारा करवाये गए वार्डो के सौंदर्य तथा नवीनीकरण के कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि द मदर केयर ट्रस्ट पीबीएम के वार्डो में मरीजों की जरूरी सुविधाओं के अनुसार कार्य करवाकर एक सेवा का अच्छा उदाहरण पेश कर रहा है। इसके लिए उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा ट्रस्ट की ओर से आगे भी सहयोग की उम्मीद जताई। इस मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल हटीला, भीखाराम कड़ेला, ताहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

Author