Trending Now












Nepal flight/ Plane Missing in Nepal: नेपाल (Nepal) की तारा एयर (Tara Air) के लापता हुए विमान क्रैश हो गया है। उसके मलबे के पता लगा लिया गया है। मुस्तांग के लार्जुंग में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त देखा गया है जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू कर घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर भेजा गया. लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को रोका गया और सेना और पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी गई. विमान में सवार चार भारतीय यात्री मुंबई के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं. अधिकारियों ने बताया है कि तारा एअर के विमान ने सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा (Pokhara) से जोमसोम (Jomsom) के लिए उड़ान भरी थी। विमान चालक दल सहित 22 लोग सवार थे जिसमें पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पाइलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा भी शामिल थे। उड़ान के कुछ ही देर बाद विमान का एटीसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया. सुबह करीब 10:35 तक एटीसी से विमान का संपर्क बना हुआ था.

Author