
बीकानेर,बीकानेर में महिलाओं के गले से चैन स्नेचिंग की वारदात लगातार बढ़ रही है। अब जयनारायण व्यास कॉलोनी में दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी खंगाले।
तिलक नगर में रहने वाले गोपी किशन बिश्नोई ने जेएनवीसी पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह रविवार सुबह अपनी पत्नी के साथ गया था। इस दौरान रानी बाजार में मंगल पांडे सर्किल पर खड़ा था। बाइक पर सवार युवकों ने अचानक आकर उसकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया और भाग गए। पीछा किया लेकिन वो हाथ नहीं आए।
जेएनवीसी पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह को जांच सौंपी। पुलिस ने इस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए हैं, जिसमें युवक का चेहरा या फिर गाड़ी नंबर पकड़ में आने पर कार्रवाई की जा सकेगी। फिलहाल मामला दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।