Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. हाल ये है कि बेखौफ बदमाश अब वीआईपी लोगों के घरों से सामान ले उड़ रह हैं. ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है. यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल ( MLA Narayan Beniwal ) की कार उनके अर्पामेंट के बाहर से चोरी हो गई. मामला श्यामनगर थाना क्षेत्र का है ( Narayan Beniwal Car Stolenमामले में विधायक ने कहा कि जब एक विधायक का वाहन ऐसे ही चोरी हो सकता है तो आम आदमी का क्या हाल होगा? इधर थाना प्रभारी मोहन मीणा ने बताया कि बेनीवाल ने अपनी कार बीती रात बिल्डिंग के बाहर खड़ी की थी (Jaipur Police). सुबह वाहन गायब था. मामले में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

शनिवार रात को नारायण बेनीवाल की कार अर्पामेंट के बाहर से चोरी हो गई. थाना प्रभारी श्रीमोहन मीणा ने रविवार को बताया, बेनीवाल ने अपनी कार बीती रात बिल्डिंग के बाहर खड़ी की थी. सुबह वाहन गायब था. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग और उसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है: MLA बेनीवाल
विधायक बेनीवाल ने कहा, मैं नियमित रूप से विवेक विहार इलाके में बिल्डिंग के बाहर वाहन खड़ा करता हूं.आज सुबह जब मैं बाहर आया तो गाड़ी गायब थी. उन्होंने कहा, चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है. जब एक विधायक का वाहन ऐसे ही चोरी हो सकता है तो आम आदमी का क्या हाल होगा?

“पुलिस आम लोगों को परेशान करती है, चोर खुलेआम घूम रहे हैं”
विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि पुलिस नाकाबंदी के दौरान सामान्य लोगों की जांच करती है और परेशान करती है लेकिन चोर और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. नारायण बेनीवाल आरएलपी के विधायक हैं और उनके भाई हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर में नाकाबंदी के साथ ही श्याम नगर थाना पुलिस MLA बेनीवाल के घर पहुंची. पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है. MLA बेनीवाल के ड्राइवर जगदीश ने श्याम नगर थाने में स्कॉर्पियो चोरी का मामला दर्ज कराया है.

Author