Trending Now












बीकानेर.जिले में बदमाश बेखौफ है। हत्या व जानलेवा हमले की वारदातें आए दिन हो रही है। तीन माह में तीन लोगों की हत्या और 18 से अधिक लोगों पर जानलेवा हमले की वारदात सामने आ चुकी है। बदमाशों ने आमजन और पुलिस की नाक में दम कर रखा है। पुलिस इन पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।

हाल में हुई हत्याएं

श्रीडूंगरगढ़ के कालू बास निवासी सांवरमल सुथार की तोलियासर कांकड़ भैरव मंदिर के पास चाकूओं से गोदकर हत्या।

नोखा के कुम्हारों के चौक में 1 अक्टूबर को जसवंत भार्गव ने पत्नी सोनू की गला दबाकर की थी हत्या।

पांचू थाना क्षेत्र के ढिंगसरी गांव में 13 अगस्त को युवक पिंटू सिंह का शव तालाब में तैरता मिला। युवक के साथी दोस्तों पर हत्या करने का आरोप है।

कालू गांव में एक ओमप्रकाश जाट की हत्या कर शव थाने के पीछे फेंक दिया। हत्या की वजह आपसी रंजिश सामने आई।

बीछवाल थाना क्षेत्र में विरेन्द्र जाट पर जानलेवा हमला हुआ। उपचार के दौरान उसकी 27 अक्टूबर को मौत हो गई।

बढ़ रहे सक्रिय बदमाश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले में अपराध बढ़ रहे हैं। जिले में 444 सक्रिय बदमाश और 321 हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस ने 1237 लोगों को चिन्हित कर रखा है। इन पर दो या दो अधिक मामले भी दर्ज हैं। बीकानेर रेंज में पुलिस ने 903 हिस्ट्रीशीटर व 1122 सक्रिय बदमाश चिन्हित कर रखे हैं। बदमाशों पर चलरही है कार्रवाई

अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है। बदमाशों को चिन्हित कर कुछ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए न्यायालय में इस्तगासे भी पेश किए हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस कुछ कर नहीं रही है। पुलिस अपराधों को रोकने का प्रयास कर रही है। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ यदि कोई परिवाद मिले है तो उनकी भी जांच हो रही है। अमित कुमार बुड़ानिया, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक शहर

Author