
बीकानेर,शहर में बदमाश कितने बेखौफ है इसका उदाहरण रविवार दोपहर को नत्थूसर पुलिस चौकी में देखने को मिला। जहां कुछ बदमाशों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर एक युवक पर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान चौकी में एक ही पुलिसकर्मी था, जिससे बीच-बचाव करने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश रूके नहीं और युवक पर ताबड़तोड़ वार किये। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक भरे बाजार में हुई इस घटना को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक्कठे हो गए। कुछ ही देर बाद नयाशहर पुलिस थाने से पुलिस पहुंची और घायल को गाड़ी में डाल पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि ये लोग पीछे से झगड़ा करते हुए आ रहे थे। इस दरम्यििान एक युवक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस चौकी के अंदर घुसा, लेकिन हमलावर हाथों में ल लिये उसके पीछे-पीछे चौकी के अंदर घुस गए और उसके साथ मारपीट की। बताया जाता है कि हमलावरों ने पुलिस चौकी में भी तोडफ़ाड़ की और भाग गए। अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक्कठे हो गए। जानकार सूत्रों के अनुसार घायल निर्मल पुरी उर्फ बबली है जो कि नत्थूसर गेट निवासी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।