बीकानेर,इंदिरा गांधी नहर का पानी अब पीने और सिंचाई के साथ-साथ. जल यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देने में भी काम आएगा। केन्द्रीय जहाज, बंदरगाह एवं बंदरगाह एवं जलमार्ग जला मार्ग मंत्रालय इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार करेगा। सोमवार को बीकानेर पहुंचे जहाज केन्द्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि इससे क्षेत्र का विकास होगा और रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए अगर राज्य सरकार मंत्रालय को पत्र लिखे तो इस पर कार्य किया जाएगा।
मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आए केन्द्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि नहरी पानी में यात्रा, पर्यटन तथा खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय तैयार है। विभाग में इसकी मांग होते ही प्रोजेक्ट तैयार कर काम किया जाएगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। यूक्रेन रूस युद्ध और भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित लाने के सवाल पर कहा कि
प्रधानमंत्री इसके लिए अधिक प्रयत्नशील हैं। विद्यार्थियों को देश में लाने का काम शुरू हो गया है। सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित देश में लाया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि गजनेर झील को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। इसमें निजी क्षेत्र का सहयोग लिया जाएगा। पानी में चलने वाली शिप चलाई जाएगी व पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे गजनेर का विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।