जयपुर. पश्चिमी राजस्थान में इस बार सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगी, जबकि पूर्वी राजस्थान में मौसम और तापमान सामान्य ही रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को अगले तीन महीने (मार्च से मई) तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
इसके अनुसार मार्च से मई के दौरान राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी भागों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। जबकि गर्मी का मार्च..पूर्वी भागों में तापमान सामान्य रह सकता है। पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान
औसत से अधिक रहेंगे। हीट वेव की स्तति भी बन सकती है जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि यह अगले 3 महीने का मौसम पूर्वानुमान या दृष्टिकोण है।
दस जिलों में आज हो सकती है बारिश
जयपुर. बुधवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना हैं। इसके असर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं अलवर व भरतपुर जिले के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की • बारिश हो सकती है। 3 मार्च को उत्तर-पूर्वी राजस्थान में आंशिक असर रहेगा।