Trending Now




बीकानेर, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा की अध्यक्षता में गुरूवार को नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में 30 प्रस्तावों को विचार विमर्श हेतु रखा गया। इस दौरान तेमड़ाराय मन्दिर मार्ग का नाम यथावत रखने और पार्षदों के भत्ता वृद्धि हेतु राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
मूंधड़ा ने बताया कि सहभागिता योजना के संबंध में, उपतहसील हेतु आर.टी.डी.सी भवन आवंटन एवं नवीनीकरण हेतु, स्थापना शाखा के संबंध में, प्रशासन शहरों के संग अभियान, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कें, विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाऐें, राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देशनोक में सुविधाओं का विस्तार, निर्माण शाखा से सम्बन्धित कार्य, भूमि शाखा से संबन्धित कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में, आंगनबाडी केन्द्रों हेतु भवन निर्माण के संबंध में, ग्रीष्मकालीन समय में समर केम्प के सम्बंध में, कर्मचारियों के भुगतान के संबध में, निर्वाचन विभाग की कार्यवाही, ऑडिटोरियम हेतु स्थान निर्धारण के संबंध में, लाइब्रेरी हेतु स्थान निर्धारण, एफ.एस.टी प्लाट के संबंध में, पेंशन सत्यापन के संबंध में, भोलेनाथ छात्रावास के पीछे कॉलोनी की आम निलामी के संबंध में, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय एवं अन्य माध्यम सरकारी विभागों में संसाधनों की उपलब्धता के संबंध मे, नगर पालिका भवन निर्माण के संबध में, नगर पालिका में संसाधन उपलब्ध करवाने के संबंध में, मेला अवसरों पर हेलिकॉप्टर सेवाओं के संबंध में, सीटी/पीटी शौचालय निर्माण संबंध में, निराश्रित गौवंश एवं पक्षियों की व्यवस्था के संबंध में, खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य के संबंध में सभी प्रस्ताव सर्वसमति से पारित हुए।
बैठक में प्रतिपक्ष नेता प्रियंका, उपाध्यक्ष तनुजा, पार्षद गजानन्द स्वामी,जगदीश शर्मा, सीता दान,नथमल सुराणा, सहस्त्र किरण,शान्ति लाल भूरा, चण्डी दान,आवड़ दान, मनोज सिंह, रमेश शर्मा,हंसाराम, गोपाल राम, पवनकुमार, मनोज नायक,राधा देवी, कान्ता देवी,सीमा देवी,ललिता देवी, उपस्थित हुऐं।
अध्यक्ष मूंधड़ा ने सर्व समति से प्रस्ताव पारित किये जाने पर एवं देशनोक के नगर विकास में सहयोग देने करने पर सभी को धन्यवाद दिया। सभा में अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी बैठक में उपस्थित रहे।

Author