Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि संकाय में अध्ययन अध्यापन से जुड़े नियमों तथा विषयों पर समीक्षा के लिए शुक्रवार को संकाय अध्यक्ष डॉ. आई. पी. सिंह की अध्यक्षता में अध्ययन मंडल की बैठक का आयोजन कृषि महाविद्यालय बीकानेर के सभागार में किया गया जिसमें मंडावा, श्रीगंगानगर, चांदगोठी तथा हनुमानगढ़ के कृषि महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक अनुसंधान, परीक्षा नियंत्रक एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। इस अवसर पर विशेषज्ञों के तौर पर डॉ अमरनाथ तिवारी पूर्व अधिष्ठाता कृषि संकाय तथा डॉ.सी.पी. सचान पूर्व निदेशक (बीज) चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर ने अपने सुझाव रखे। बैठक में बेस्ट थीसिस अवार्ड, परीक्षा पुस्तिका के मूल्यांकन, विद्यावाचस्पति के अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक देने, शस्य विज्ञान के सिलेबस में आंशिक संशोधन तथा यूजीसी रेगुलेशन 2018 पर चर्चा हुई। इस अवसर पर ड़ॉ. अमरनाथ तिवारी ने कहा कि अध्ययन- अध्यापन में निरंतर सुधार से ही विद्यार्थियों का भविष्य संवरता है।

Author