बीकानेर,भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन की मीटिंग श्री मूला शंकर खटोड़ की अध्यक्षता में कुम्हारों का चौक नोखा में संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि बी पी एच ओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत रहे, अति विशिष्ट अतिथि महिला थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल, बीकानेर जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, मास्टर भंवरलाल लिंबा, तोलाराम गैधर रहे।
हीरोज के जिलाध्यक्ष त्रिलोक गैदर ने बताया की
बैठक में नोखा के ऊर्जावान युवा पार्षद जेठाराम खटोड़ को बी पी एच ओ नोखा का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया दीपाराम गेधर सौवा को नोखा का तहसील संयोजक नियुक्त किया गया, राधेश्याम खटोड़ को नोखा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही तीन महामंत्रियों सहित तहसील की संपूर्ण कार्यकारिणी 7 दिनों में घोषित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए बी पी
बी पी एच ओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत कहां की समाज को गांव और वार्ड स्तर तक संगठन की आवश्यकता है बी पी एच ओ कुम्हार कुमावत,प्रजापत समाज का राष्ट्रीय स्तरीय सबसे बड़ा संगठन है जिसमें हर पीड़ित व्यक्ति की आवाज को उचित स्थान तक पहुंचाया जाता है, इसके साथ BPHO सामाजिक उत्थान के विभिन्न कार्य हाथ में लेकर संपन्न करवा कर रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुवे
अति विशिष्ट अतिथि महिला थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने बी पी एच ओ द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर अपने हाथ उठा कर बी पी एच ओ को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।
बैठक को संबोधित करते हुवे वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल ने कहा कि यह संगठन केवल मंच माला और स्वागत कराने में विश्वास नहीं रखता अपितु समाज के जमीनी मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने और समाज के प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की आवाज को बुलंद कराने करने का कार्य करता है।
बी पी एच ओ सबका साथ और सबका विकास में विश्वास कर आगे बढ़ रहा है। सभा को बीकानेर जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, मास्टर भंवरलाल लिंबा, तोलाराम गैधर पार्षद जेठाराम खटोड़, मास्टर जेठाराम झिंझीनोटिया, रामलाल गैदर, मूलाराम खटोड़,राधेश्याम दूराण, श्याम टाक, दीपाराम गेधर, अर्जुन कुमावत आदि ने संबोधित किया बैठक में आशु राम बोबरवाल, रामलाल गेधर रासीसर नोखा,श्रवण बोबरवाल सुधरना, रमेश कुमार खटोड़, लक्ष्मीनारायण खटोड़, गोपीराम जालप, श्री राम प्रजापत, रामकिशन खटोड़, मूलाराम लिंबा, सांवरलाल निंमिवाल, सुभाष चंद निमीवाल, राधेश्याम दुरान, जेठा राम कुमावत, अरुण प्रजापत, विष्णु प्रजापत, भवानी शंकर प्रजापत, रणवीर कुमावत,पदमाराम भोभरिया, ओमप्रकाश कुमावत, स्वरूप प्रजापत, नेनाराम भोभारिया, पेमाराम झीनझिनोदिया आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही भादला,चरकड़ा, दांवा,रसीसर,देसलसर,पांचू,हंसासर, कक्कू, रोड़ा,रायसर,सहित नोखा शहर और विभिन्न गांवों के लोग सम्मलित हुवे।
बैठक का संचालन भंवर लाल लिंबा, एवम् संयोजन राधेश्याम खटोड़ नोखा ने किया