
बीकानेर,आगामी कार्यक्रमों को मुहर्त रूप देने हेतु बीकानेर सेवा योजना की आवश्यक बैठक रविवार शाम को रघुनाथसर कुआ पर आहूत की गईं l बैठक की अध्यक्षता बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने करते हुवे मुख्य पदाधिकारियों क़े सामने तीन प्रस्ताव रखे l पहला प्रस्ताव पक्षियो क़े लिये मिट्टी क़े घरोंदा पेड़ो पर लगाना साथ ही पक्षियो क़े लिये प्लास्टिक निर्मित दाना घर विभिन्न पेड़ो पर लगाना दूसरा प्रस्ताव ऐसी जगह पौधे लगाना जहाँ नियमित उनकी देखभाल हो सके l तीसरा प्रस्ताव संस्था क़े कार्यक्रमों में लगातार बिना कोई ठोस कारण क़े अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी और सदस्यों को संस्था से मुक्त करना l ये तीनो ही प्रस्ताव सर्वसंमति से उपस्थित पदाधिकारियों ने स्वीकृत क़र लिये l योजना क़े संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि आने वाले शनिवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में चिडियो क़े घरोंदे और पक्षियो क़े प्लास्टिक निर्मित दाना घर पेड़ो पर लगाये जायेंगे तथा 27 जुलाई रविवार को संघन वृक्षा रोपण अभियान किया जायेगा, इसके लिये संगठन क़े वरिष्ठ पदाधिकारी योगेश बिस्सा को अधिकृत किया गया हैँ कि वे उचित स्थान का चयन करे l आज की बैठक में अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, योगेश बिस्सा, पवन राठी, छोटूलाल चुरा, रामलाल पवार, राधाश्री पुरोहित, मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे l