Trending Now




बीकानेर राजस्थान स्थापना दिवस पर बुधवार को राजस्थानी मोट्यार परिषद की ओर से गांधी पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के बाद राजस्थानी को मान्यता नहीं मिलना करोड़ों लोगों की भावना के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिले, तभी राजस्थान दिवस की सार्थकता है। राजस्थानी मोट्यार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गौरीशंकर प्रजापत ने राज्य सरकार से मांग की कि राजस्थानी को राजस्थान की राजभाषा घोषित किया जाए।

परिषद के रामावतार उपाध्याय ने कहा कि राजस्थान का बेरोजगार युवा राजस्थानी भाषा की मान्यता का इंतजार कर रहा है। प्रशांत जैन और करना चाहिए। राजेश चौधरी ने बताया कि विधायकों और मंत्रियों ने राजस्थान सरकार को राजभाषा के लिए पत्र लिखा है, तो मुख्यमंत्री को अब बिना किसी हिचकिचाहट के राजस्थान की जनता की भावना का आदर करना चाहिए।परिषद के ही भरत दान चारण, विनय भाटी, रोबिन बिश्नोई, रजत सोलंकी, आदित्य मोहता सहित कई लोगों ने अपने विचार प्रकट किए।

Author