बीकानेर,मॉर्डन मार्केट बोथरा कॉम्प्लेक्स के सामने रेलवे स्टेशन को जाने वाली रोड पर बना एक क्रॉस आमजन के लिए भारी समस्या का सबब बना हुआ था। क्रॉस पर लगे फेरोकवर टूट जाने से एकतरफा मार्ग भी बंद हो गया और नाला सफाई न होने के कारण पूरा कीचड़ सड़कों पर पसर रहा था। आज महापौर सुशीला कंवर निगम अभियंताओं, स्वास्थ्य अधिकारी और अतिक्रमण दल सहित पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंची।
महापौर ने तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर 2 वार्डों की सफाईकर्मियों के दल को लगवाकर नाला सफाई मौके पर ही शुरू करवा दी। इस दौरान महापौर निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा और अधिशाषी अभियंता संजय ठोलिया के साथ बोथरा कॉम्प्लेक्स के सामने अव्यवस्थित टैक्सी स्टैंड एवं निगम के ओपन कलेक्शन पॉइंट पर पहुंची। महापौर ने तुरंत राजीव गांधी सर्किल तथा सड़क के बीच खाली जगह में रोड लेवल के ब्लॉक लगाने के निर्देश दिए साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी को ओपन पॉइंट हटाकर दो डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। महापौर ने मौके से ही पुलिस अधीक्षक तेजस्वानी गौतम से बात कर मॉर्डन मार्केट में टैक्सियों एवं वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग एवं सुगम संचालन के लिए स्थाई ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हेतु कहा ।
स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में निगम के संसाधन मंगवाकर नाला सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया । महापौर इस पूरी कार्यवाही के दौरान लगभग 2 घंटे मौके पर ही मौजूद रही। महापौर ने बताया की इस टूटे हुए क्रॉस से कई दुर्घटनाओं के बारे में ज्ञात होने पर आज खुद मौके पर निरीक्षण किया। अपने साथ निर्माण, स्वास्थ्य शाखा और अतिक्रमण दल को लेकर आई हूं ताकि मौके पर ही समस्या का समाधान हो सके ।
महापौर ने मौके से निर्देशित कर वर्तमान में बने हुए क्रॉस की जगह सीधा क्रॉस बनाते हुए वर्तमान नाले को इमरजेंसी के समय डाइवर्जन के रूप में इस्तेमाल करने हेतु सुरक्षित रखने को कहा । नगर निगम द्वारा कल सुबह से ही क्रॉस एवं ब्लॉक कार्य शुरु किया जाएगा। महापौर ने सख्ती से अधिकारियों को निर्देशित किया की वे कल फिर से मौके पर आएंगी ।
इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं आमजन ने महापौर का आभार व्यक्त किया। इस दौरान नगर निगम अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, संजय ठोलिया, स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश पंवार, अतिक्रमण दल, श्याम मोदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं आमजन मौजूद रहे।