Trending Now




बीकानेर के समग्र विकास को लेकर उद्यमियों की आवाज राज्य सरकार तक पहुंची है। खबर अपडेट के संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों की ओर से उठाए गए मुद्दे राज्य सरकार के ध्यान में लाए गए हैं। समग्र विकास संवाद की डॉक्यूमेंट्री राज कुमार किराडू ने सीएमओ में दी है। साथ सीएम के ओएसडी को संवाद कार्यक्रम का विवरण भी प्रस्तुत किया। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में मिले शिष्ट मण्डल ने भी उद्यमियों के मुद्दे उठाए। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के संरक्षक कन्हैया लाल बोथरा औऱ अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मिले शिष्टमण्डल ने भी खबर अपडेट के संवाद कार्यक्रम में उठाए मुद्दों समेत अन्य बिंदुओं से मुख्य सचिव को अवगत करवाया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने सीएस को हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए भूमि और ड्राइपोर्ट समेत अन्य मुद्दे रखे । ये मुद्दे भी संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों ने प्रमुखता से उठाए थे । राजस्थान सरकार अब बीकानेर औद्योगिक विकास की प्राथमिकता से वाकिफ हैं इसमे पर्वतीय क्षेत्र की तर्ज पर मरुस्थलीय क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आयकर, जीएसटी औऱ अन्य करो में 10 वर्ष की छूट के प्रस्ताव केंद्र को भेज सकती है। राज्य सरकार करों में छूट दे सकती है। ड्राइपोर्ट की राज्य सरकार के स्तर से अनुशंसा केंद्र को भेजी जा सकती है। राज्य के एंटरप्रेन्योर को सिरेमिक उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार श्रीकोलायत के आस पास सिरेमिक्स क्लस्टर की घोषणा कर सकती है। वहां जमीन है, बिजली, पानी, सड़क औऱ खनिज है। गैस पाइप लाइन केंद्र का मामला है राज्य सरकार अनुशंसा कर सकती है। राज्य सरकार को बीकानेर सौर ऊर्जा हब घोषित करने की मांग है। ऐसी तरह बीकानेर में ऊन उद्योग क्लस्टर, हेंडीक्राफ्ट क्लस्टर स्वर्ण आभूषण क्लस्टर, टेक्सटाइल पार्क की मांग पूरी की जा सकती है। राज्य सरकार को हवाई सेवा विस्तार के लिए 58 हेक्टेयर भूमि की मांग पूरी की जा सकती है। बीकानेर में मेगाफूड पार्क, ड्राइपोर्ट, गैस ईधन, रिग रोड, रेल बाइपास के मुद्दों पर राज्य सरकार को भी विचार करने की जरूरत है। ऊन, खाद्य प्रसंस्करण, सिरमिक्स, डेयरी, खनिज आधारित उद्योग, स्वर्ण आभूषण, हेंडीक्राफ्ट उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इसी तरह चाइना क्ले, सिलिका, पोटाश, फेलासपर खनिज संपदा पर एंटरप्रेन्योर से राज्य सरकार संवाद करने की जरूरत है। बीकानेर के विकास के लिए लोगों को संवाद पर भरोसा है। राजस्थान सरकार इस भरोसे बनाए रखें। आधिकारिक स्तर पर संवाद की जरूरत है।

Author