Trending Now




बीकानेर,इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री द्वारा रेडियो पर शुरू की गई जनसंवाद की श्रृंखला देश-दुनिया तक पहुंच गई है। यह वाकई एक अभिनव पहल ही है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री रेडियो के माध्यम से अपने विचार रखते हों और पूरा देश उनकी बात सुनकर राष्ट्र विकास की दिशा में आगे बढ़ता हो। यह बात भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान कही। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि सर्किट हाउस के समीप स्थित पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय में एलइडी स्क्रीन पर पीएम मोदी की मन की बात के 100वें एपिसोड का लाइव प्रसारण सैकड़ों जनों ने देखा। कार्यक्रम को भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रघुनाथ अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात के माध्यम से लगातार उन मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की जिनसे देश हर दिन सामना करता है। हर स्तर पर मन की बात ने सकारात्मक की भावना के माध्यम से परिवर्तनकारी भूमिका निभाकर मिथकों को तोड़ दिया है। प्रदेश संयोजक अग्रवाल ने  लॉकल फॉर वॉकल को आगे बढ़ाने सहित अनेक विषयों  पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, कुलदीप यादव, युधिष्ठरसिंह भाटी, आदर्श शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र सिंह राजवी, जितेन्द्र सिंह भाटी, नरेश राजपुरोहित, आनन्द जोशी, शिवकुमार पांडिया, एडवोकेट सुखाराम दावां, तेजाराम राव, मधुसूदन शर्मा, शंभु गहलोत, प्रसन्न डागा, गौरीशंकर देवड़ा, टेकचंद यादव, अदिति राजवंशी, पूजा सिंह, दिनेश सांखला, विष्णु भगवान तंवर, प्रणव भोजक, मनोज पडि़हार, कैलाश पारीक, राजेन्द्र व्यास, पवन सुराणा, सौरव मालू, ओमप्रकाश नायक, श्रवण नैण, दिनेश चौधरी, दिनेश सांखला, रतनलाल जयपाल, भगवतीप्रसाद गौड़, नरेश जोशी, दिनेश चौधरी, भवानी जीनगर आदि उपस्थित रहे।

Author