Trending Now




बीकानेर से बड़ी खबर,मंदिर मार्ग का नाम बदलने का मामला पकड़ा तूल,देवी सिंह भाटी की धमकी के बाद अब गोगामेड़ी का चैलेंज,सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने दी खुली चेतावनी, देशनोक नगर पालिका चेयरमैन को दी धमकी,दम है तो तेमड़ा राय मंदिर मार्ग का नाम बदलकर दिखाएं,नाम बदलने की सोची तो कानून हाथ में लेने से नहीं डरेंगे,चेयरमैन ओमप्रकाश मूंधड़ा को सुधर जाने की चेतावनी,एक भामाशाह के नाम पर मार्ग का नाम बदलना चाहते है चेयरमैन,चेयरमैन के खिलाफ पालिका के ही पार्षद भी हुए लामबंद,तीन दिन पहले ही पूर्व मंत्री देवी सिंह ने दी थी खुली धमकी,मार्ग के नाम से छेड़छाड़ की तो लगा देंगे आग।

देशनोक,बीकानेर,उर्जामंत्री भंवरसिंह भाटी के विधानसभा क्षेत्र की एकमात्र  नगरपालिका देशनोक की उपाध्यक्ष तनुजा कंवर ने  गुरुवार को  अपनी ही नगरपालिका बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।पालिका के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठी है।जन आस्था का केंद्र तेमड़ा राय मन्दिर मार्ग नाम परिवर्तन के खिलाफ  व कस्बे की ज्वलंत समस्याओं के प्रति लंबे समय से हो रही अनदेखी के खिलाफ तनुजा ने धरना शुरू किया है।धरने के समर्थन में देशनोक पालिका के पूर्व अध्यक्ष हनुमान दान,श्री मती दुर्गादेवी चारण तनुजा के साथ धरने पर बैठे है।एनसीपी पार्षद सहित कई कांग्रेस व भाजपा के पार्षद व पूर्व पार्षद भी सर्मथन में धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया।धरनास्थल पर नाम परिवर्तन के पारित प्रस्ताव की प्रतियां वितरित की गई।

मीडिया से मुखातिब होते हुए उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माधोदान ने कहा कि देशनोक पालिका बोर्ड की 11 अक्टूबर 2022 की बैठक में प्रस्ताव संख्या 9 के तहत जन आस्था का केंद्र प्राचीन मार्ग माँ तेमड़ा राय मन्दिर मार्ग का नाम परिवर्तन कर सेठ शांतिलाल सांड मार्ग के नाम से नामकरण का जो प्रस्ताव पारित हुआ, उसका घोर विरोध करता हूँ।इस जन आस्था विरोधी प्रस्ताव के खिलाफ कुछ भी करना पड़े हम कतई पीछे नही हटेंगे।

सोशल मीडिया पर पालिकाध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बीच बयानबाजी दौर भी चला।तथ्यों के साथ तनूजा का पलटवार भी सुर्खिया बटोर रहा है।

ये रहे मौजूद

धरने पर कांग्रेसी पार्षद सीता दान मीना देवी मुंधड़ा,एनसीपी पार्षद चण्डी दान,भाजपा पार्षद नथमल सुराणा व मनोज सिंह,विप्र फाउंडेशन देशनोक इकाई संरक्षक चतुर्भुज उपाध्याय,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष हनुमान दान,जगदीश चन्द्र शर्मा,प्रह्लाद कोठारी,श्याम सुंदर शर्मा,देशनोक जागृति मंच के मनोज दान,पूर्व पार्षद कमल नाहटा,गोधुराम,ज्योति कोठारी,तारा कोठारी,गोविंदराम,घनश्याम कोठारी,कृष्णकांत कोठारी,कुमेरसिंह, जितेंद्र दान,भंवर दान,अशोक दान,घेवर दान,शिव शंकर,कुशाल दान,सवाई दान,डूंगर दान,गिरधारी दान,हर्ष,,दिनेश,महावीर दान,बुलाकिदास कोठारी आदि धरने में शामिल हुए।

दस दिन पूर्व उपाध्यक्ष तनुजा कंवर ने बीकानेर डीएम को ज्ञापन सौंपकर धरने की अग्रिम सूचना दी थी।

Author