
बीकानेर, सेवा पर्व पखवाड़े के तहत पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के गंगा राजकीय संग्रहालय का सामूहिक स्वच्छता अभियान बुधवार को भी जारी रहा। सामूहिक स्वच्छता अभियान के तहत संग्रहालय के कार्मिकों ने बीकाजी की टेकरी पर साफ-सफाई की। इस अवसर पर संग्रहालयाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा के साथ संग्रहालय कार्मिक श्री राकेश जयपाल, श्री छगन लाल, श्री भवंरसिंह, भूतपूर्व सैनिक श्री जयराम ने बीकाजी के समाधि स्थल अन्य छतरियों की साफ-सफाई की। परिसर में उगे हुए झाड़-झंखाड़ हटाए गए। श्री शर्मा ने आम नागरिकों से स्मारकों की सफाई एवं उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता का आह्वान किया। साथ ही नगर निगम के सहयोग से सफाई का नियमित अभियान चलाए जाने की जानकारी दी।