Trending Now

बीकानेर,उदयपुर मीरा मार्ग स्थित राजस्थान राज्य खान व खनिज विभाग के प्रबंध निदेशक भगवती प्रसाद कलाल का बुके, पगड़ी, अपर्णा व साहित्य देकर सम्मानित किया गया।

आरएसएमएम कर्मचारी संघ राजस्थान सर्कल भामसंघ के प्रदेश मंत्री सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि युनियन की मांग पर गत अठाईस वर्ष से लंबित कर्मचारी कल्याण के विभिन्न एलाउंसेज का परिवर्धन करने पर प्रबंध निदेशक भगवती प्रसाद कलाल तथा वित्तीय सलाहकार सुरेश जैन का सम्मान किया गया। कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओझा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत व प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल प्रबंध निदेशक व कार्यकारी निदेशक से मिलकर कामगारों से संबंधित एसटीवी हटाने, एटोमैटिक प्रमोशन 03 वर्ष में करने, एक्जीक्यूटिव वन केटेगरी में प्रमोशन करने, प्रोफिट लिंक्ड इंसेंटिव देने, एप्रेंटिस स्कीम पर नई भर्ती करने व खेल नीति लागु करने की मांगों पर वार्ता की गई। साथ ही आरजीएचएस स्कीम में ओपशन फार्म भरवाने तथा ओल्ड पेंशन स्कीम एडोप्ट करने के लिए वंचित रहे कामगारों को एक और मौका देने के लिए विशेष आग्रह किया गया। जिसपर प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया। स्वागत कार्यक्रम कांफ्रेस हाॅल में किया गया जिसका संचालन कार्पोरेट कार्यालय महामंत्री सत्यनारायण गुप्ता द्वारा किया गया वहीं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे दीपक कलासुआ, सोहेल खान, देवेन्द्र सिंह हाडा, दीपक मेहता, आशा बारी, ऊषा देवी, देवेन्द्र चौहान, चन्द्रशेखर सांखला, भंवर सिंह राठौड़ तथा गोपाल चन्द्र सहित बड़ी संख्या में कामगार उपस्थित हुए।

Author