Trending Now












बीकानेर,आज ग्राम पंचायत भवन मकड़ा सर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें गांव की महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया प्लान इंडिया संस्थान के नींव प्रोजेक्ट के कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आज का कार्यक्रम महिलाओं के लिए है इस दिन महिलाओं को अपने हक,अधिकार और शिक्षा के लिए जागरूक करना है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बराबर का हक अधिकार का दर्जा प्राप्त करवाना है, जिससे उन्हें किसी भी क्षेत्र में अपने हक अधिकार आसानी से मिले, उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए कार्यक्रम में ए एन एम अंजू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्रोपती, आशा सहयोगिनी रेखा, साथीन संतोष ने बताया कि प्लान इंडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है आज महिलाओं ने खेल गतिविधियों में भाग लिया।और खेल-खेल में सीखा कि कैसे हम छोटे बच्चों के साथ घरों में भी इस खेलों को आसानी से किया जा सकता है। जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास पूर्ण हो सके।संस्थान ऐसी गतिविधियों द्वारा गांव की महिलाओं को सिखाने का प्रयास कर रही है प्लान इंडिया संस्थान के संदर्भ बाल विकास मित्र मुनीराम जेपाल ने सरकारी योजनाओ सुकन्या समृद्धि योजना, राजश्री योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, टीकाकरण के बारे में बताया कार्यकर्ता संदर्भ बाल विकास मित्र बरकत अली ने महिलाओं को स्वच्छता तथा पोषण व शाला पूर्व शिक्षा के बारे में बताया उपस्थित सभी सदस्यों ने प्लान इंडिया संस्थान को धन्यवाद दिया

Author