









बीकानेर,सनातन धर्म रक्षा समिति, बीकानेर द्वारा 22 से 28 फरवरी 2026 तक बीकानेर की पावन धरती पर विशाल सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज समिति की बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के सान्निध्य में आयोजित हुई।
राजपुरोहित ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ 1 नवंबर, शनिवार सुबह 11 बजे मोहता भवन में किया जाएगा। इसी अवसर पर समिति की विभिन्न टीमें बनाकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में निमंत्रण स्वरूप 51 हजार अक्षय कलश वितरण का अभियान शुरू किया जाएगा।
पहली बार बीकानेर में दो शंकराचार्यों का एक साथ आगमन
कार्यक्रम के दौरान दक्षिण श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विधुर शेखर भारती जी महाराज एवं गोवर्धनपीठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज बीकानेर में एक साथ पधारेंगे। उनके सान्निध्य में 51 कुण्डीय श्री जंगलेश्वर विश्वशांति महायज्ञ, चरण पादुका पूजन, धर्मसभा व दीक्षा समारोह जैसे दिव्य आयोजन होंगे।
श्रीमद् भागवत कथा — दीदी माँ ऋतंभरा जी के पावन सान्निध्य में
सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले इस पावन आयोजन में पुज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी की मधुर एवं प्रेरक वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का अमृत वर्षण होगा। दीदी मां का बीकानेर आगमन 21 फरवरी*को होगा और उसी दिन शाम 4 बजे शहर के मुख्य मार्गों से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें मुंबई की 21 सदस्यीय वागडे ढोल-ताशा टीम और उज्जैन की महाकाल डमरू टीम विशेष प्रस्तुति देगी।
गौशाला का नाम बदला- अब कहलाएगी ‘बीकानेर आदि शंकर गौ निवासÓ
बीकानेर की सड़कों पर विचरते निराश्रित गोवंश हेतु बनने वाली श्रीरामाधाम गौशाला का नाम परिवर्तित कर अब ‘बीकानेर आदि शंकर गौ निवास गौशालाÓ रखा जाएगा, जिसका शुभ उद्घाटन भी कार्यक्रम के दौरान होगा।
हजारों श्रद्धालु आएंगे, आवास व्यवस्था मजबूत
राजपुरोहित ने बताया कि आयोजन को लेकर करीब 5 भवन, 3 होटल व कई धर्मशालाओं की बुकिंग की जा चुकी है, जिसमें 4 से 5 हजार बाहरी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के दौरान बीकानेर शहर के मुख्य मार्गों व चौहारों को विशेष रूप से सजाया जाएगा।
अनेक गणमान्य हस्तियों की रहेगी उपस्थिति
इस विराट आयोजन में कई अतिथियों के आने की संभावना जताई गई है जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजुदास जी महाराज, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, सहित अनेक संत-महात्मा, महामंडलेश्वर, भामाशाह व गणमान्य नागरिक।
समिति की ओर से आह्वान
कार्यक्रम अध्यक्ष का चयन 10 नवंबर को किया जाएगा तथा शहर के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को इसमें भागीदारी के लिए शामिल किया जाएगा। बैठक में पहलाद सिंह मार्शल, एडवोकेट बजरंग छींपा, विवेक शर्मा, अभिषेक पंवार, नंदलाल भादाणी, विमल तेजी, शिवलाल मेघवाल, भुवनेश नागल, योगेश पुरोहित, भागीरथ मल कुमावत सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
