Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सनातन धर्म रक्षा समिति का मुख्य कार्यालय मोहता भवन आज दोपहर 01ः15 बजे बड़े हनुमान मंदिर के सामने जुनागढ़ के पास स्थापित कर कर्मकाण्ड भास्कर यज्ञाचार्य श्री नथमल पुरोहित एवं उनकी टीम के पं. सिद्धार्थ पुरोहित, पं. जितेन्द्र पुरोहित, पं. प्रकाश व्यास द्वारा सनातन धर्म विधि विधान से मंत्रोचार के साथ पूजन करते हुए उद्घाटन किया। समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज से इस कार्यालय से आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की गतिविधियों, जानकारी एवं क्रियांवीति इत्यादि सहित सभी कार्यकलाप मुख्य कार्यालय मोहता भवन से ही संचालित होंगे।
आगामी समय में बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार 22 फरवरी से 28 फरवरी 2026 को सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा 7 दिवसीय कार्यक्रम पुज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा के साथ शुरू होगा। इस कार्यक्रम में श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी भगवान एवं गोर्वधन पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी भगवान पधारेंगे। राजपुरोहित ने बताया कि उद्घाटन समारोह में महामंत्री मार्शल प्रहलाद सिंह, मोहन सुराणा, गोपाल भादाणी, भागीरथमल कुमावत, भुवनेश नागल, प्रकाश पारीक, ज्ञानचन्द सोनी, संजय सिंह गहलोत, विमल बिनावरा, जय श्री भाटी, संतोष उपाध्याय, उषा गहलोत, कुसुम वृंदावन, भगवती, लक्ष्मीनारायण सुथार, मदन सिंह राजपुरोहित, सीताराम कच्छावा, नत्थूराम कच्छावा इत्यादि सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहें।

Author