












बीकानेर, गणतंत्र दिवस का संभाग स्तरीय मुख्य समारोह डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। एडीएम सिटी ने बताया कि डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाला मुख्य समारोह सुबह 09 से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण से समारोह की शुरुआत होगी।
सुबह 07 से 08 बजे के बीच होगा सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सभी कार्यालयों में सुबह 07 से 08 बजे के बीज ध्वजारोहण किया जाएगा। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर निवास पर सुबह 7.40 बजे, संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर कार्यालय में सुबह 08 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
मार्च-पास्ट में 12 प्लाटून होंगे शामिल
देव ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्च पास्ट में पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड, आरएसी की तीसरी एवं दसवीं बटालियन, एनसीसी छात्र-छात्राएं, महारानी कॉलेज की एनसीसी छात्राएं, स्टूडेंट-पुलिस कैडेट, स्काउट्स एवं गाईड, सोफिया व बीबीएस स्कूल की प्लाटून मार्चपास्ट में हिस्सा लेंगी। परेड में आरएएसी की दोनों बटालियन व राजस्थान पुलिस का संयुक्त बैंड भी हिस्सा लेगा। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम, योग, लोकनृत्य आदि की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
प्रशंसा पत्र आवेदन हेतु 20 जनवरी है अंतिम तिथि
एडीएम सिटी ने बताया कि प्रत्येक विभाग अपने अधीनस्थ उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों के प्रस्ताव 20 जनवरी तक भिजवा दें। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागी भी 20 जनवरी तक एडीएम सिटी कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे।
विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जाएगी झांकियां
मुख्य समारोह में निकलने वाली विभिन्न झांकियों पर चर्चा करते हुए एडीएम सिटी ने आकर्षक झांकियां निकालने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
पूर्व संध्या पर रविन्द्र रंगमंच पर होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
देव ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी 25 जनवरी को शाम 5.30 से 7.30 बजे तक रविन्द्र रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश
बैठक में एडीएम सिटी ने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में साफ- सफाई और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था करने, सुरक्षा, बेरिकेडिंग, बिजली, पेयजल, पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र, कानून एवं यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्वाभ्यास के दौरान भी समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रहें। अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 09 से 11 बजे तक की जाएगी। एडीएम सिटी ने कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े सभी विभागों को सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुरेश यादव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, बीडीए उपायुक्त ऋषि पांडे समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
