Trending Now




नोखा,दिनांक 01.02.2022 को श्री प्रवीण चौधरी पुत्र भींयाराम जाट उम्र 38 साल निवासी कांकरिया चौक नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी फर्म अनुज इण्डस्ट्रीज (मारवाड ब्रान्ड) RIICO Indistrial area नोखा में स्थित है। दिनांक 30.01.2022 को रात्री के समय करीब 1.00 3. 00 के बीच में मेरी फेक्ट्री के ऑफिस व गोदाम से सामान चोरी हो गया। अज्ञात चोरों ने मेरी फैक्ट्री ऑफिस के ताले गेट इत्यादि तोड़ कर 1. नोजल (फव्वारा चिडी) – 1010 नग, अन्य फव्वारा फिंटिंग और स्क्रेप, दो हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गये। उसी रात्री को रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया की फर्म नानेश इण्डस्ट्रीज और लक्ष्मी इण्डस्ट्रीज में भी उक्त लोगों द्वारा चोरी की वारदात की थी। वगैरा रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान श्रवण कुमार सउनि के सुपुर्द किया गया।

प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व  सुनिल कुमार आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट •सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात चोरों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगन व मेहनत से तथा मामूरा मुखबीर की सहायता से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण में आरोपी आरोपीगण 1. सुरेश उर्फ गोलिया पुत्र पप्पुराम जाति नायक निवासी राजीव नगर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर, 2. बाबूलाल पुत्र पप्पुराम जाति नायक निवासी राजीव नगर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर, 3. लालचन्द उर्फ छोटू पुत्र जीवणराम जाति कुम्हार निवासी राजीव नगर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर व 4. चैनाराम पुत्र खेराजराम जाति नायक निवासी राजीव नगर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया। आरोपीगण की निशानदेही से प्रकरण की वारदात प्रयुक्त वाहन व प्रकरण का माल मशरूका 550 फव्वारे, तांबे की तार एक कट्टा व छः कट्टे लोहे का कबाड़ बरामद किया गया। आरोपीगण को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण की वारदात का मास्टर माइंड व मुख्य अभियुक्त ललित किशोर उर्फ काली पुत्र सोहनराम जाति नायक निवासी सारूण्डा पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर हाल राजीव नगर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर जो वारदात के बाद से ही फरार था जिसे आज बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार शुदा आरोपी ललित किशोर लाईट फिटिंग का काम करता हैं जो लाईट फिटिंग के कार्य के दौरान अच्छे मकान व फैक्ट्री आदि की रैकी कर वारदात को अंजाम देता हैं। आरोपी ललित किशोर के विरूद्ध चोरी के कई प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। प्रकरण में आरोपी ललित किशोर से दिगर वारदातों के बारे में अनुसंधान

किया जा रहा है। पुलिस टीम : भोलाराम उनि, श्रवण कुमार सउनि गणेश गुर्जर कानि पुलिस थाना नोखा, बीकानेर।

Author