












बीकानेर,माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा दो जरुरत मन्द कन्या के विवाह में दहेज का सामान दिया गया जिसमे, पांच साडिया, तीन वैडशिट, एक शाल, एक जाकेट दो दिवार स्छाडिया, में एक घडी सेंट, चार आइफिशल सेट, एक सोने का लोन मिल, एक अंगुठी, दो हाथ की पुनची, एक सोने का नाक का कोटा, दो बजोट चार हेड बैंडा, एक होली बेग, स्ट्रोल के बर्तन, एक पानी का के मपर, एक जेडी चम्पल, चार डब्बा शेट, सुहाग साम्रगी वह अन्य इत्यादी सामन, राधामणी चितलंगी, प्रिया राठी उर्मीला झवर, शशि भांवर, शिवानी लाहोटी, उबा तापडिया महिला मजल की सरिता चाण्डक आदि सहयोग रहा, मनिषा राठी ने आभार व्यक्त किया
