Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर का माहेश्वरी समाज आज उल्लास और गर्व से आलोकित है। आज का दिवस समाज की भावी पीढ़ियों के लिए शिक्षा और संस्कार की नई राहें खोलने वाला ऐतिहासिक क्षण है। मात्र तीन वर्ष पूर्व नवांकुर रूप में स्थापित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, बीकानेर को आज कक्षा 11वीं एवं 12वीं की मान्यता CBSE बोर्ड से प्राप्त होना*, निस्संदेह हमारे समाज के अथक परिश्रम, दूरदृष्टि और सामूहिक संकल्प का परिणाम है।

इसी शुभ अवसर पर एक और गौरवगाथा जुड़ती है माहेश्वरी समाज के ध्वजवाहक, विश्वप्रसिद्ध निवेशक, D-Mart के प्रमोटर एवं हमारे लिए  प्रेरणास्रोत  राधाकिशन दम्मानी का अनुपम योगदान।

ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीराम सिंगी के सतत प्रयत्नों से प्रेरित होकर उन्होंने विद्यालय के विस्तार हेतु करोड़ों की लागत से मुख्य शाला प्रांगण में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त द्वितीय मंज़िल का निर्माण कार्य अपने कंधों पर लेने का उदार निर्णय किया है।

पूर्व में भी दम्मानी जी के स्वर्णिम सहयोग से यह विद्यालय पुष्पित-पल्लवित होता रहा है। उनका यह पुनः योगदान केवल ईंट-पत्थरों का निर्माण नहीं, अपितु शिक्षा, सेवा और समाजोत्थान के प्रति उनकी गहन श्रद्धा और अटूट आस्था का जीवंत प्रतीक है।

ऐसे दानवीर महामना का हम बीकानेर के समस्त माहेश्वरी बंधुओं की ओर से हृदयांगम अभिनंदन व आभार करते हैं।

साथ ही विद्यालय ट्रस्ट के प्रेरणाश्रोत तोलाराम पेड़ीवाल, नारायण चांडक, टीम MPS एवं सभी ट्रस्टीगणों को भी इस सतत उन्नति के लिए हार्दिक साधुवाद अर्पित करते हैं।

Author