Trending Now

 

बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़,महापुरुष समारोह समिति और श्रीडूंगरगढ़  एवं पीबीएम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 29 जनवरी बुधवार को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के प्रसूति विभाग में 45 लाख की लागत से संवर्धित, सुसज्जित प्रसूति कक्षों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया । लोकार्पण समारोह के उदघाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि भीखमचन्द पुगलिया, अध्यक्षता डॉ गुंजन सोनी प्रधानाचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश मूंधड़ा अध्यक्ष नगरपालिका देशनोक, स्वागताध्यक्ष डॉ स्वाति फ्लोदिया, कार्यक्रम संयोजक पी के सैनी , डॉ नोरंग महावर एवं संस्था अध्यक्ष गोपाल राठी मंचस्थ रहे । मंचस्थ अतिथियों द्वारा संवर्धित, सुसज्जित प्रसूति कक्षों का विधिवत लोकार्पण किया गया ।

इस अवसर पर डॉ गुन्जन सोनी ने समिति द्वारा दिए जा रहे सतत सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि लेबर रूम के नवीनीकरण से यहां आने वाली महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनकी प्रसव प्रक्रिया सुगम होगी। यह कदम मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”
समाजसेवी भीखमचन्द पुगलिया ने दानदाताओं एवं कार्य में सहयोगी लोगो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पी बी एम हॉस्पिटल एक बड़ा तीर्थ स्थल है , इसमें सहयोग करने वाले दानदाता भाग्यशाली है । पुगलिया ने कहा कि संस्था द्वारा माताओं, बहनों एवं शिशुओं की सुविधा के लिए दानदाताओं के सहयोग से लेबर रूम के नवीनीकृत के साथ आधुनिक उपकरण लगाए गए है जिससे बेहतर सुविधा हो ।
ओमप्रकाश मूंधड़ा ने कहा कि देश के बड़े अस्पतालों में दर्ज पीबीएम लाखों लोगों के आस्था का केन्द्र है । हाइटेक सुविधा से कमजोर तबके को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी ।
संस्थाध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था का प्रयास है कि आमजन एवं कमजोर तबके को अच्छी सुविधाएं एवं साधन उपलब्ध हो । संस्था जनकल्याणकारी कार्यो के लिए सतत रुप से प्रयत्नशील है ।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पी के सैनी ने महापुरुष समारोह समिति एवं भामाशाहो के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “इस नवीनीकरण से अस्पताल की सेवाओं में सुधार होगा । जनोपयोगी सेवाओं में सुधार हेतु समाज के सभी वर्गो की भागीदारी अपेक्षित है ।
स्वागताध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा, “लेबर रूम के नवीनीकरण से न केवल आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं का विस्तार हुआ है बल्कि इससे हमारी टीम को भी प्रेरणा मिली है कि हम और भी समर्पित होकर मरीजों की सेवा करें । संस्था का यह प्रयास प्रसूताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है ।
संस्था के मंत्री सुशील सेरड़िया ने संस्था की राष्ट्र एवं समाज हितकारी रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी ।
विजय महर्षि ने इस कार्य मे सहयोगी दानदाताओं की जानकारी दी ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षाविद विजयराज सेवग ने चिकित्सा के पेशे को पवित्र बताते हुए चिकित्सकों से आग्रह किया कि प्रत्येक जरूरतमन्द की सेवा यथा सामर्थ्य करनी चाहिए ।
कार्यक्रम में उपस्थित दानदाताओं एवं कार्य में सहयोगी लोगों का प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में मांगीलाल राठी, निर्मल पुगलिया, महावीर अरडावलिया, राधेश्याम पुजारी, जगदीश मूंधड़ा, रमेश बिहानी, एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, किशन जोशी, सत्यव्रत पुगलिया, रामदेव बोहरा, चेतन स्वामी, भंवर भोजक, जगदीश स्वामी, सत्यदीप, एस कुमार सिन्धी, ओमप्रकाश छंगाणी, तिलोकचंद गहलोत, हुनताराम जाखड़, देवनाथ सिद्ध, मोहनलाल भादू, रामेश्वरनाथ सिद्ध, के एल जैन, श्रवण कुमार भाम्भू, भूराराम प्रजापत, कानाराम तरड़, बजरंगलाल बागड़ी, ललित बाहेती, संजय करवा, अरुंधति सांखला, कुम्भाराम घिंटाला, रवि शर्मा, बुलाकी कल्ला, राजू हीरावत, मनमोहन राठी, मेघराज सांखला, रामावतार सारस्वत, अशोक चांडक, प्रदीप तोषनीवाल, संतोष राखेचा, हनुमान महिया, भंवरलाल जाखड़, अशोक पारीक, नरेन्द्र आरी, सीताराम प्रजापत, रमेश प्रजापत सहित पीबीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे ।

Author