Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा केकड़ी की साहित्यकार व शिक्षिका श्रीमती विमला नागला का सद्य सृजित बाल कहानी संग्रह ,*, कहानी का जादू* का लोकार्पण सवाईमाधोपुर के होटल सिद्दी विनायक में भव्य साहित्यिक आयोजन में किया गया। आयोजन के संयोजक डॉ सूरज सिंह नेगी ने कहा कि कहानी का जादू पुस्तक निसंदेह बाल पाठकों के अन्तर्मन को छूने का सामर्थ्य रखताहै।इसमे सचित्र मुद्रित कहानियां बच्चों में मंनोरंजन के साथ उनके नैतिक, चारित्रिक विकास निर्माण में भी उपयोगी रहेगी।
देवदत्त शर्मा ने कहा आकर्षक, मुद्रित इस पुस्तक का बाल साहित्य में महत्वपूर्ण स्थान रहेगा ऐसा मेरा विश्वास है।
डा़ शिरानी ने कहा इस पुस्तक का रंगीन ई बुक संस्करण सुन्दर रंगीन चित्रों के साथ सुंदर स्वरूप से अपने पाठकों में पाठकीय पिपासा को तीव्र करने का सामर्थ्य रखता है। आकर्षक आवरण पृष्ठ सदैव बच्चों में उत्सुकता जगाता रहेगा। नागला को इस भ्रम आयोजन में राष्ट्रीय स्तर की पाती लेखन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ पाती लेखन सम्मान से भी सम्मानित किया गया
डॉ मीना सिरोला, एसोसिएट प्रोफेसर वनस्थली विद्यापीठ,जयराम पाण्डेय उपवन संरक्षक रहे। अतिथि श्री चंद्रमोहन उपाध्याय भूतपूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ साहित्यकार देवदत्त शर्मा, उर्दू के ख्यातनाम साहित्यकार डा.अजीज्जुला शिरानी, ख्यातनाम हास्य कवि ताऊ शेखावाटी, प्राचार्य डा मनीषा शर्मा , जगदीश चन्द्र शर्मा साहित्यमंच टोडारायसिंह के ,संयोजक शिवराज कुर्मी तथा डा.लता अग्रवाल,डा शील कौशिक,मेजर शक्ति राज,बीना चौहान, गोविंद भारद्वाज, ओमप्रकाश क्षत्रिय,बसंती पंवार,नीना छिब्बर,नीलिमा तिग्गा,डा आशा शर्मा,नीलम सपना,लाड़ो कटारिया, सतीश शर्मा सहित देश से पधारे अनेक ख्यातनाम साहित्यकार उपस्थित रहे।

Author