












बीकानेर, जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि नापासर स्थित भैरुनाथ मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 30 जनवरी से 1 फरवरी तक 3 दिनों के लिए, उदयरामसर स्थित बजरंग मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं हदा स्थित करणी कृपा मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 30 जनवरी से 8 फरवरी तक 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
