Trending Now




बीकानेर।शनिवार।गंगाशहर के टी एम ऑडिटोरियम में स्व के एल भंसाली की जीवनी का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम संयोजक छगन भंसाली ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर के प्रसिद्ध उद्यमी के एल भंसाली का समग्र जीवन प्रेरणा और उच्च सामाजिक,व्यवसायिक आदर्शो को स्थापित करने वाला रहा,उनकी 50वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके जीवन के संघर्षों को जीवंत करने वाले सेंड आर्ट से बने वृत्तचित्र का भी प्रदर्शन किया गया।जीवनी के लोकार्पण अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका के कहा कि ऐसे आदर्श व्यक्तित्व ही आने वाली पीढ़ियों का पथ प्रदर्शन करते है,इन महापुरुषों का समग्र जीवन ही किसी पाठशाला की तरह है कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्व भंसाली के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई,गायक कलाकार अजय सिंह ने नवकार मंत्र और स्व भंसाली पर कंपोज किया गीत प्रस्तुत किया। वही ओसवाल समाज के विशिष्ट लोगो का सम्मान शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न प्रदान कर किया गया।
सम्मानित व्यक्तित्व: महावीर रांका,कन्हैया लाल बोथरा,जेठमल सेठिया, इंदरमल सुराना,सुमेरमल दफ्तरी,मांगीलाल चैरडिया, किरण चंद बोथरा,प्रताप जी चौरडिया ,उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा,गायक अजय सिंह सहित 17 लोगो का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मैना देवी और प्रतिमा बैद ने भी अपने विचार रखे।गगन भंसाली ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया,कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Author