
बीकानेर,आज महंगाई राहत कैंप के प्रथम चरण का अंतिम दिवस था इस अवसर पर नगर निगम में आयोजित महंगाई राहत कैंप में सर्वाधिक आमजन 10 योजनाओं का लाभ लेने हेतु पहुंचे जिन्हें आज डॉ मिर्जा हैदर बेग ने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया व लाभार्थियों के द्वारा संशोधन चाहा गया उसका भी मौके पर ही निवारण किया गया कैम्प में आए सभी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ा गया इस कार्य में अमित छंगाणी श्रवण कुमावत सोहेल खान नजाकत हुसैन इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा। प्रेषक डॉ मिर्जा हैदर बेगम प्रभारी व समन्वयक महंगाई राहत कैंप बीकानेर