बीकानेर,जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी क़ादरी एवं अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर जिला हज कमेटी व हज वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व हज कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में हज पर जाने वाले जायरीनों के ऑनलाइन फार्म भरवाने का काम सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक जारी है। अभी तक सौ फार्म भरें जा चुके हैं। अपना आवेदन फार्म हज कमेटी कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में ही में ही आकर भरवाएं ताकि फार्म भरवाने में किसी तरह कि कोई खामी नहीं रहे ।
हज फार्म भरवाने में कोराना वैक्सीन कि दोनों डोज लगी या बूस्टर डोज लगी का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ पासपोर्ट की अवधि 03.02.2024 तक होनी चाहिए । इससे पहले पासपोर्ट समाप्त होने वाले पासपोर्ट तत्काल बनवाया जा सकता है। फार्म भरवाने की अंतिम तिथि दस मार्च 2023 के बाद बढ़ने की संभावना नहीं है। यात्रा चयन लॉटरी 17 से 20 मार्च तक होगा मार्च के प्रथम सप्ताह में हज प्रशिक्षकों का चयन कर इसी माह के दुसरे सप्ताह में इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा । 24अप्रेल के बाद टिकाकरण शिविर आयोजित होगा तथा 24 अप्रेल अग्रिम हज अदायगी राशि जमा होगी । चयनित हज को 27 मार्च तक पासपोर्ट, पे इन स्लीप, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र की हार्ड कापी राज्य हज कमेटी में जमा करवाना होगा । प्रतीक्षा सूची में चयनित आवेदकों सूची 30.03.2023 को जारी होने के एक सप्ताह अंदर इन्हें पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज हज कमेटी में जमा करवाने होंगें । 24 अप्रेल को खादिमे हुजात का चयन कर इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद पडिहार, जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी,हज वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पंवार, यासीन खान लोदी, हाजी मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद इक़बाल चौहान, अंसार कोहरी, अनवर अजमेरी, एन डी क़ादरी, रियाज़ अहमद आदि उपस्थित रहे ।