Trending Now

बीकानेर,कोतवाली थाने की उस टीम का वन्देमातरम टीम ने स्वागत धन्यवाद किया जिसने बीकानेर मे लगातार चोरिया करने वाले चोरो को 8 दिन रात कड़ी मेहनत की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पकड़ लिया.

पिछले दिनों बीकानेर मे लगातार हो रही चोरियो से जनता मे पुलिस पर अविश्वास पैदा हो रहा था. कोतवाली थानाधिकारी के रूप मे सविता ढाल ने जिस दिन पद भार ग्रहण किया उसी दिन कोचरो के चौक मे रात को बड़ी चोरी हो गयी.इस चोरी से 1दिन पहले बेगानी चौक पिरोल मे चोरी हुई.
*कोतवाली की युवा टीम ने दोनों चोरी के अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया.*

*आज थाना धिकारी महोदया सविता ढाल के साथ राकेश मीना एएसआई,संदीप कुमार हैड कांस्टेबल,शिवराज बिश्नोई कॉन्स्टेबल, राजेश कॉन्स्टेबल,लीलाधर कॉन्स्टेबल का गोल्डन दुपट्टा पहना कर सम्मान किया.*
*सम्मान करने वाली टीम मे विजय कोचर सेवा निव्रत sp नरसिंघ भाटी मुकेश जोशी शिव दयाल उपाध्यय आदि प्रमुख थे*.
*कोतवाली थाना अधिकारी ने टीम को विश्वास दिलाया कि हमारे युवा टीम पूरे जोश खरोश उसके साथ जनता की सेवा में लगी हुई है और इस क्षेत्र में रात की पहरेदारी और गाड़ियों से मोबाइल टीम निरंतर पूरी सक्रियता और ऊर्जा के साथ रात भर गश्त करती है. जिससे हमारे क्षेत्र में कोई अपराधी परिंदा भी पर नहीं मार सके ऐसी व्यवस्था हमने बनाई है. उन्होंने कहा हम पिछली चोरिया का रिवीजन भी कर रहे हैं हो सकता है उनको भी जल्दी सॉर्ट आउट करें. वंदे मातरम टीम ने युवा महिला थाना अधिकारी को शानदार सफलता के लिए धन्यवाद दिया.*

Author