Trending Now




बीकानेर,गेमना पीर रोड़ के एक अर्द्धनिर्मित मकान में मिली अज्ञात युवति की लाश पुलिस के लिये अभी सिरदर्दी बनी हुई है। संगीन हालातों में हत्या के बाद मकान के तहखाने में फेंकी गई इस लाश को शिनाख्तगी नहीं होने के कारण पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। मृतका की शिनाख्त के लिये पुलिस की टीम लगातार प्रयासों में जुटी हुई है। इस सिलसिले में पुलिस ने कई संदिग्ध तत्वों और अनैतिक धंधों में लिप्त लोगों को निगरानी में लेकर पूछताछ भी कर रही है। अब तक की जांच पड़ताल में बीकानेर। नाल इलाके में गेमना यह बात सामने आई है कि के अंतराल से लापता है। युवति की हत्या कहीं और कर उसकी लाश अर्द्धनिर्मित मकान के तहखाने में फेंकी गई है। पुलिस ने मौका स्थल से कई साक्ष्य सबूत जुटाये है लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं होने के कारण जांच की कड़िया जुड़ नहीं रही है। वारदात की जांच पड़ताल के लिये जिला पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम दो बार मौक का मुआयना कर चुकी है। पुलिस ने बीकानेर जिले समेत संभागभर के थानों से उन

युवतियों के बारे में जानकारी जुटाई है जो बोते पखवाड़े भर वारदात का खुलासा करने के लिये साईबस सेल की मदद भी ली जा रही है। सीआई नाल विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या कर फेंकी गई युवति की लाश से जुड़ी वारदात का खुलासा करने के लिये गहनता से जांच पड़ताल चल रही है। जानकारी में रहे कि पुलिस ने गत गुरुवार की देर शाम गेवना पीर रोड पर अर्द्धनिर्मित मकान से युवति की लाश बरामद की थी,जो दो तीन दिन पुरानी होने के कारण संडास मार रही थी। इस युवति का शव सबसे पहले एक चरवाहे ने देखा। उसने वहां से गुजर रहे ट्रेक्टर चालक को बताया ट्रेक्टर चालक ने पूर्व सरपंच दिलीपसिंह भाटी को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।

Author