तकनीकी सत्र के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का समापन













बीकानेर,भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय बीकानेर एवं स्वामी विवेकानंद काॅलेज फाॅर प्रोफेशनल स्टडीज सींथल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 दिसंबर 2025 से देश की आधी आबादी ;नारी शक्तिद्ध का पूर्ण योगदान विषय पर गुरूकुल बी.एल मोहता लर्निग इंस्टीट्यूट सींथल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, पुस्तक जर्नल विमोचन कार्यक्रम तथा महिला शक्ति सम्मान समारोह का समापन चार तकनीकी सत्र के बाद हुआ।
सेमिनार के संयोजक डाॅ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि प्रथम तकनीकी सत्र के अध्यक्षता प्रो.शशि मरोलिया अकादमिक रिसर्च अधिष्ठाता श्री खुशालदास विश्वविधालय हनुमानगढ ने की, सह अध्यक्षता डाॅ.सुमन शर्मा प्राचार्य अम्बिका टी.टी काॅलेज मलसीसर, सीकर ने की । कार्यक्रम का संचालन डाॅ. कोविड कुमार ने किया।
द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रा. विक्रम सिंह ओलख अधिष्ठाता शिक्षा संकाय श्री एस.के.डी यूर्निवसिटी हनुमानगढ ने की , सह उपाध्यक्ष डाॅ. नरेन्द्र कुमार प्रिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय सीकर ने किया, कार्यक्रम का संचालन डाॅ.रेणु शर्मा प्राचार्या, एकीकृत शिक्षक शिक्षा महाविधालय ने किया ।
तृतीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डाॅ. जगदीश प्रसाद कडवासरा प्राचार्य ग्रामीण शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय झुंझूनु ने किया सह उपाध्यक्ष डाॅ.बाबूलाल शर्मा, सहआचार्य श्री खुशालदास विश्वविधालय हनुमागढ ने किया कार्यक्रम का संचालन डाॅ सीमा शर्मा ने किया।
चतुर्थ तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डाॅ. राकेश बडासरा प्राचार्य शेखावाटी शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय झुंझूनु ने किया सह उपाध्यक्ष डाॅ.मधु चैधरी, प्राचार्या एकलव्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय ने किया कार्यक्रम का संचालन महाविधालय की व्याख्याता डाॅ राजश्री माकड ने किया।
डाॅ.श्रीमाली ने बताया की सभी तकनीकी सत्रों में शिक्षा, सहशिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कानुनी शिक्षा, कला, विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक, धार्मिक, संस्कृति संबंधि विषयों में नारी के योगदान पर परिचर्चा हुई जिसमें देश विदेश से पधारे हुए संभागियो ने अपने अपने विषय पर विचार व्यक्त किये।
डाॅ.श्रीमाली ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन पर डाॅ. अरूण कुमार राजौरिया एवं डाॅ. सुनिता राजौरिया द्वारा लिखित पुस्तक बच्चे और बचपन के विमोचन के साथ हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं मोटिवेशन गुरू डाॅ राजीव पराशर जयपुर एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. बाबूलाल मोहता ने कीं । दो दिवसिय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार की प्रगति रिपोर्ट प्रो. डाॅ.राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का संचालन डाॅ.जितेन्द्र कुमार व डाॅ.नरेन्द्र कुमार ने किया।
