












बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को संभाग स्तर पर बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण किया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरुण सिंह शेखावत ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर ने परिसर में संचालित उड़ान सदन, आफ्टर केयर फैसिलिटी एवं शिशु गृह में आवासित बच्चियों से बात की एवं संस्था में लंबी अवधि तक रहने की संभावना वाली बालिकाओं को स्किल से जोड़ने, सरकारी जॉब्स की तैयारी करवाने व स्कूल में एडमिशन करवाकर नियमित अध्ययन की व्यवस्था बाबत निर्देशित किया।
शेखावत ने बताया कि
जिला कलेक्टर ने उड़ान सदन की बालिकाओं को खेल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया। शिशु गृह में रह रहे शिशुओं के दत्तक गृहण की स्थिति के बारे में जाना तथा साथ ही डाउन सिंड्रोम तथा सेरिब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चियों की मेडिकल जानकारी ली। साथ ही ऐसी बच्चियों की एक्स्ट्रा केयर करने, नियमित मेडिकल उपचार करवाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में स्थित पालनागृह के बाहर की तरफ बड़ा सूचना पट्ट लगाने हेतु निर्देशित किया ताकि लोगों को पालना गृह की जानकारी हो।
जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान बीडीए आयुक्त अर्पणा गुप्ता, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरुण सिंह शेखावत, अधीक्षक सुशीला देवी तथा परिवीक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
