
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,शाम को श्रीकरणी हैरिटेज रिजॉर्ट के प्रांगण में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रबुद्धजन एकजुट ओर उत्साहित नजर आए। जब सभी ने पार्टी, संगठन ओर पेशे का भेद छोड़ कर सामूहिक रूप से क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार विशाल स्वामी का अभिनंदन किया।स्वामी के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामूहिकता के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन के दौरान क्षेत्र में सामूहिकता के लिए किये गए कार्यो को युवाओं के लिए प्रेरणीय बताया। सभी ने सामूहिक रूप से स्वामी को साफा पहनाया एवं 51 किलो की बड़ी माला से अभिनंदन किया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सभी ने गर्मजोशी के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह में पत्रकार शुभकरण पारीक, संजय पारीक, नारायण सारस्वत, अनिल धायल, कैलाश राजपुरोहित, आदूराम मेहरा, निजी स्कूलों के सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू, शिक्षाविद मनोज गुंसाई, कुम्भाराम घिंटाला, अमित आर्य, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष महावीर माली, रमेश सोनी, अणुव्रत समिति के सत्यनारायण स्वामी, रणवीर सिंह खीची, अशोक झाबक, नागरिक विकास परिषद के रमेश प्रजापत, केएल जैन, विश्व हिंदू परिषद के श्याम जोशी, महेश माली, संतोष बोहरा, वासुदेव सारस्वत, कैलाश पालीवाल, प्रदीप जोशी, तेयुप पूर्व अध्यक्ष मनीष नौलखा, भाजपा के महेश राजोतिया, जगदीश गुर्जर, कांग्रेस के हरिराम बाना, संतोष गोदारा, शीशपाल गोदारा, दिनेश पिलानिया, मोहसिन खान, सीपीएम के संतोष नैण, गौरव टाडा, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यप्रकाश गांधी, महेश तावनिया, दिलीप इंदौरिया, गोविंद सारस्वत, कृष्णा राजपुरोहित, शंकर कलवानियां, अशोक सारण, परम नाई, विक्रम स्वामी सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे क्षेत्र के सामाजिक सक्रिय युवाओं ने स्वामी का आभार जताया। गोपालदास स्वामी परिवार के रजनीश स्वामी, कपिला स्वामी, विक्रम स्वामी, प्रिशु स्वामी ने आभार जताया।