Trending Now












बीकानेर,द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे सेलीब्रेशन के साथ सीए डे के कार्यक्रमों का आगाज करेगी। यह जानकारी ब्रांच अध्यक्ष राहुल पचीसिया ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे सीए मुदित कोठारी के सानिध्य में योगाभ्यास कराया जाएगा। इससे आगे के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पचीसिया ने बताया कि 22 जून को सुबह 9:30 बजे ट्री प्लांटेशन, 23 को सुबह 7.30 बजे गऊ सेवा, 24 को सुबह 8:30 बजे रोबिन हुड ग्रुप के साथ फूड एंड लिटरेसी किट का वितरण किया जाएगा। अगले दिन 25 जून को सुबह 7 बजे आवर फॉर नेशन के साथ स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम रहेगा। वहीं 26 को सुबह 10 बजे विभिन्न प्रोफेशनल्स के साथ इंटरएक्टिव सेशन रहेगा। अगले दिन 27 को सुबह 10 बजे इंटरनेशनल एम एस एम ई डे सेलीब्रेशन, 28 को सुबह 10 बजे रेडियो टॉक, 29 को सुबह 8 बजे इंडोर गेम्स, 30 जून को सुबह 6 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद एक जुलाई को सुबह 8 बजे से फ्लेग हॉस्टिंग सेरेमनी, ब्लड डोनेशन एंड हेल्थ चेक अप, फिर टीएम ऑडिटोरियम में कल्चरल इवनिंग और सीनियर मैबर्स का सम्मान किया जाएगा। शेष सभी कार्यक्रम शिव वैली स्थित आफिस में होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान वॉयस चैयरमेन सीए जसवंत सिंह बैद, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, अपने विचार रखें

Author