Trending Now




बीकानेर,सेवा हृदय और आत्मा को पवित्र करती है यही मनुष्य के जीवन का असली लक्ष्य है। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज आईसीएआई भवन में सीए दिवस के उपलक्ष में बीकानेर में जन सेवा संस्थानों में आवर फॉर नेशन रॉबिन हुड आर्मी असहाय सेवा संस्थान मनीष पारीक युवा गौ सेवा समिति समाजसेवी जी प्रेमी आदर्श शर्मा जीव दया सेवा समिति सृजन भविष्य का रोग निदान सेवा संघ नंदन गौशाला सेवा समिति श्री कृष्ण सेवा संस्थान रक्त सेवी संस्थान आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति मुंधडा चैरिटेबल ट्रस्ट अपना घर आश्रम वीरा सेवा सदन करणी आवास योजना फैमिलियल फॉरेस्ट्री रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट कल्याण भूमि प्रन्यास खिदमतगार खादिम सोसायटी मानव सेवा समिति जेठमल जी बोथरा गौ सेवा मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट युवा गौ सेवा समिति बीकानेर का कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया। सेवा मनुष्य का मूल स्वभाव है जो बताता है कि आप भीतर से सुखी सम्रध और संतुष्ट व्यक्ति है सेवा करने से न सिर्फ ईश्वर का आशीर्वाद बरसता है बल्कि इससे आपको खुद भी संतोष का परम अनुभव प्राप्त होता है सेवा के लिए पैसे जरूरी हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी जरूरत समय व श्रद्धा की होती है सच्ची भावना के साथ की गई सेवा ही असली सेवा है इंसान को यही प्रयास करना चाहिए कि वह सच्चे मन से पूरी ईमानदारी के साथ इंसान और जीवों की सेवा करें सेवा से शत्रु भी मित्र हो जाता है इसे करने के लिए प्रेम करुणा की जरूरत होती है हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हो सके आज के कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ब्रांच सीकासा अध्यक्ष राहुल पचिसीया ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा भूतपूर्व अध्यक्ष सीए वीरेंद्र सुराणा व अन्य सीए सदस्य उपस्थित रहे। सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच अध्यक्ष

Author