Trending Now
बीकानेर,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर ने वर्ष के प्रथम रविवार दिनांक 4 जनवरी को अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के सान्निध्य में किया।
परिषद अध्यक्ष ललित राखेचा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत के नेतृत्व में 368 शाखाएं पूरे देश मे वर्ष के पहले रविवार को एक साथ एक समय पर विश्व शांति एवं विश्व मैत्री के कामना के साथ अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन करवाती है।राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ पटावरी के अनुसार पूरे देश और नेपाल में एक साथ एक समय पर युवा किशोरों के साथ श्रावक समाज भी इस महा आयोजन में सहभागी बना।
उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी ने बताया कि जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है।सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है।सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यो का त्याग करके आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया कि समाज में आध्यात्मिक विकास एवं विश्व शांति व विश्व मैत्री हेतु तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी के इंगित अनुसार हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी।
सामायिक में सभी सभा संस्थाओं के साथ साथ अच्छी संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।

Author