
बीकानेर,खारड़ा में सुंदरकांड मित्र मंडली द्वारा खारडा गांव की मुख्य गुवाड़ में गायों के लिए लगभग 400 kg तरबूज का भंडारा कराया गया। गायों को तरबूज खिलान में सुंदरकांड मित्र मंडली के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं धर्म लाभ प्राप्त किया।
मित्र मंडली के सदस्य अंनताराम सारस्वत ने बताया कि गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इस भीषण गर्मी में मनुष्यों को भी फलों के आहार की जरूरत होती है उसी प्रकार गौ माता को भी फलों के आहार की जरूरत होती है जिसको देखते हुए सुंदरकांड मित्र मंडली खारडा के सदस्यों द्वारा गायों के लिए तरबूज के भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह सहयोग मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा हुआ है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पशु पक्षी को इस भंयकर गर्मी में पानी और भोजन की सबसे अधिक जरूरत होती हैं सभी से अनुरोध है अधिक से अधिक दान करे और गौ माता की सेवा कर पूण्य लाभ प्राप्त करें। इस मौके पर नेमीचंद सारस्वत ,अनताराम सारस्वत, धर्मचंद सारस्वत,गिरिराज शर्मा ,राहुल सारस्वा,मालचंद शर्मा ,पूर्णाराम राजेरा,नारायण सारस्वत ,प्रकाश शर्मा ,पंडित मुरली सारस्वत सहित काफी संख्या में युवा शक्ति मौजूद रहे