Trending Now

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिनांक 27 जनवरी 2026 को बिडला ऑडिटोरियम जयपुर में सेन के बंधुओ से समाज हित में चर्चा करेंगे ।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन सम्मान भी किया जायेगा । भारतीय सेन समाज के अध्यक्ष श्रवण कुमार फूल भाटी भारतीय सेन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मांगीलाल सेन हिंदुस्तानी राजेंद्र प्रसाद टोगसिया सुनील गहलोत हरिश सेन देव किशन मारू तोलाराम मारू मनोज पवार भूपेश मारू ने समाज के सभी संगठनों से एकजुट होकर दिनांक 27 जनवरी 2026 को जयपुर चलने के लिए कहा है कि सभी समाज के बंधुओं को अधिकाधिक संख्या में लेकर अवश्य मंगलवार प्रातः 11:00 बजे दिनांक 27 जनवरी 2026 को बिरला ऑडिटोरियम पहुंचने को कहा है। ।मुख्यमंत्री के सामने समाज हित में कई मांगे भी रखी जाएगी । सेन जयंती पर एकच्छिक अवकाश की जगह सार्वजनिक अवकाश करना पाठ्यक्रम में सेन जी महाराज के दोहे सोरठे सेनजी महाराज का इतिहास शामिल करना।क्षोर कार्य पद पर सिर्फ सेन समाज के व्यक्तियों को ही राजकीय सेवा में क्षोर कार्य की नोकरी देना । केश कला बोर्ड का गठन करना।सेन समाज क्षोर कार्य की दूकानों का व्यवसायिक बिजली बिल के स्थान पर घरेलू बिजली बिल तरह विद्युत बिल देना। सेन महाराज के नाम चोराह का नाम करना। छात्रावास हेतु भूमि आवंटित करना सहित अन्य मांगों पर ध्यान दिलाया जायेगा ।

Author