Trending Now












बीकानेर आज दिन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर व ग्रामीण दोनों पुलिस जाप्ते के साथ धरना स्थल पर पहुँचे और आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय का गेट खोलने का आग्रह किया लेकिन विद्यार्थी गेट बंद के फ़ैसले पर अडिग रहे
आज बीकानेर जिला कलेक्टर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ग्रामीण,तकनीकी विश्वविद्यालय कमेटी के साथ छात्रप्रतिनिधि मंडल की कलेक्टर की 2 घंटे वार्ता हुई,आज की वार्ता में माँगों पर सहमति बनने के पश्चात जिला केलक्टर ने छात्रप्रतिनिधि मंडल को आंदोलन समाप्ति का भी आग्रह किया लेकिन छात्रप्रतिनिधि मंडल ने लिखित में आदेश जारी होने के पश्चात ही आंदोलन समाप्ति की घोषणा का निर्णय लिया है,इसलिए अगर आज रात्रि को लिखित में आदेश जारी किए जाते है तो अगले दिन आंदोलन समाप्ति की घोषणा होगी अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा
एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की विगत 15 दिनों से भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं की कड़ी परीक्षा चल रही है लेकिन अपनी माँगों को लेकर विद्यार्थी वर्ग अडिग है,तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिकांश महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की एकजुटता व समर्थन का ही परिणाम है की विद्यार्थियों की माँगे कुलपति स्वीकार कर रहे है की विद्यार्थियों की माँगे वाजिब है,इस आंदोलन ने एक बात को एक बार फिर साबित कर दिया की युवा अगर एकजुट हो तो अड़ियल से अड़ियल विश्वविद्यालय प्रशासन को भी झुकने के लिए मजबूर कर सकते है,इसलिए जब तक लिखित में आदेश जारी नहीं होंगे आंदोलन जारी रहेगा।
सधन्यवाद
रामनिवास कुकणा
पूर्व एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष
बीकानेर

Author