बीकानेर,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और महिला क्लब रोटरी अपराइज द्वारा शहर के युवाओं को शिक्षा एवम पेशेवर जिंदगी में प्रतिस्पर्धा को दरकिनार कर आगे बढ़ने की सीख देने के उद्देश्य से ड्रीम टू रियलिटी (जिद्द, जुनून और जीत) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम चेयरमैन गोपाल अग्रवाल ने बताया कि आज बीकानेर में युवाओं को शिक्षित एवम प्रशिक्षित करने हेतु उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थाएँ है जो सही मार्गदर्शन कर रही है। आज बीकानेर से हर वर्ष सैंकड़ो बच्चे चिकित्सा एवं प्रशासनिक स्तर पर आगे बढ़ रहे हैं।
क्लब के श्री राजेश खत्री ने बताया कि प्रेरकवार्ताकार श्री सोनू शर्मा जी ने युवाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अपने सामर्थ्य का भरपूर प्रयोग कर उसे पाने हेतु हर संभव प्रयास करना चाहिए।
सुनील चमड़िया ने बताया कार्यक्रम के शीर्षक जिद्द, जुनून और जीत के अनुरूप युवा जीवन मे कुछ बेहतर करने की ठान ले तो सफलता निःसंदेह प्राप्त करेंगे, सोनू जी ने युवाओं को अनेकों उदहारण एवम प्रेरक बातों के माध्यम से शीर्षक की सार्थकता के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम की सह संयोजक रोटे पूजा अरोड़ा ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन बीकानेर में बहु प्रतीक्षित था और हम आशा करते है कि देश के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा जी के प्रेरणादायी शब्दों से युवाओं को जीवन मे कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिली होगी।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक और प्रियंका शंगारी के प्रयासों से बीकानेर में शिक्षा और व्यावसायिक जगत की हस्तियों में युवाओं से संवाद किया, जिनमे बीकाजी के दीपक अग्रवाल, कांसेप्ट एजुकेशन से भुपेन्द्र मिड्ढा, वेळथोनीक से पीयूष शंगारी, बुल पावर सोलर से शरद आचार्य, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, भुवनेश स्वामी और गोविंद भादू आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांतपाल रोटे राजेश चुरा ने कार्यक्रम के आयोजन पर रोटरी रॉयल्स और अपराइज को बधाई दी साथ ही आधा जताई कि प्रेरणा प्राप्त कर युवा शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
क्लब के श्री विपिन लड्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा को प्रेरित करने के साथ साथ चैरिटी का रहा, इस से अर्जित आय को शिक्षा एवम चिकित्सा क्षेत्र में जरूरतमंद को लाभान्वित करने के उद्देश्य से खर्च की जाएगी।
रोटे डॉ निकिता गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ रोटे श्री शशिमोहन मूंधड़ा, सहायक प्रांतपाल राजेश बावेजा, क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक, प्रियंका शंगारी ने मुख्य वक्ता सोनू शर्मा सहित स्पांसर का आभार व्यक्त किया।
रोटे चांदनी कारनानी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकाजी, कांसेप्ट एजुकेशन, वेळथोनीक, गोमा देवी चेरिटेबल फाउंडेशन, बुलपावर सोलर, जीवन रक्षा हॉस्पिटल, श्रीराम पापड़, मात्रकृपा इंटीरियर, सुरजदेवी रामलाल रांका चेरिटेबल ट्रस्ट, पिंटू राठी, राजाराम धारणीया ऑटोमोबाइल, श्री मनीष सोनी, डीएल एम आर्किटेक्चर, आरका सोलर, ईवा क्लासेज, आर के पब्लिक स्कूल, के डी सॉल्यूशन, मोंटे कार्लो, कच्छावा इवेंट्स, पूरा विदा, गो ग्रीन कारपेट, डॉ खुशबू सुथार, मल्टी फेज, राम डिजिटल स्टूडियो अमो एडवाइजर, भोज एडवरटाइजिंग एजेंसी, विनय बिस्सा आदि ने स्पांसर और सहयोगी स्पांसर की भूमिका निभाई।
रोटे नेहा बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के सभी सहयोगी संस्थाओं को क्लब के श्री विजय खत्री, डॉ संदीप खरे, ऋषि धामु, अनिल जोशी , डॉ पुनीत खत्री, डॉ अशौक डांगी, डॉ विकास पारीक, डॉ दिनेश अग्रवाल, जगदीप ऑबेरॉय, जगदीश थरेजा, विशाल कुक्कड़, सुरेंद्र सिंह, शरद कालड़ा, श्रवण सैनी, डॉ मनोज सनवाल, नवीन चौहान, शिवाली कोठारी, ध्रुव श्री सुराणा, रूचि दफ्तरी,ज्योति सुखानी, गीतिका अग्रवाल, नीलम सिंघी, नंदिता अरोड़ा, नमिता अग्रवाल, निकिता मोहता, कविता भाटी, पारुल अग्रवाल, कुसुम लता सोनी, डॉ अजय चौधरी, सचिन शर्मा, कार्तिकेय नरूला, कैलाश चांडक, हेमंत आसोपा, उज्ज्वल गोलछा, मनीष कालड़ा, अश्वनी मखेचा, सुरेश पारीक, विनय बिस्सा, अंकुश चमड़िया