
बीकानेर,जिला सचिव बजरंग छींपा ने बताया कि अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगड़िया ने बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश में छुआछूत के मामले देखे जा रहे हैं।पूरे देश में अमृतकाल मनाने का नाटक हो रहा है जबकि नोखा तहसील के गांवो में दलित वर्ग के लोगों को अपने बाल कटाने के लिए भी 30-40-50 किलोमीटर दूर शहर में जाना पड़ रहा है। दलित वर्ग के लोगों के साथ बाल काटने के मामले में भारी छुआछूत किया जा रहा है। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन इस छुआछूत की कड़ी निंदा करती है और इस छुआछूत के खिलाफ जागरूक तबके व जनवादी ताकतों को आंदोलन की अगुवाई करने का आह्वान करती है।
बैठक में विभिन्न तहसीलों के तहसील सम्मेलन व सदस्यता की समीक्षा की गई तथा संगठन को गांव स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया गया, ग्रामीण स्तर पर संगठन की इकाई बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला सचिव बजरंग छींपा, हनुमान लखुसर, महेंद्र बारूपाल, शेखर रेगर, मनोज भार्गव, लखन चौहान, पवन तलनिया, अरुण जी, अनिल बारूपाल आदि ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन नोखा में दलित वर्ग के लोगों के साथ बाल कटिंग की छुआछूत के खिलाफ आंदोलन चलाएगी और छुआछूत को खत्म करने का कार्य करेगी।