Trending Now










बीकानेर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024′ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित केंद्रीय और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, पांच हजार से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के प्रतिनिधि, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे। समिट के उद्घाटन सत्र का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच में हुआ।
इस दौरान बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया, सुभाष मित्तल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, श्याम सुंदर चौधरी, रीको के वरिष्ठ प्रबंधक सुनील गर्ग, नरेश नायक सहित मौजूद रहे। इस दौरान एमओयू करने वाले उद्यमी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रबुद्धजन और कॉलेज विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author