बीकानेर,25फरवरी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के 27 फरवरी के प्रस्तावित दौरे के मध्यनजर जिला देहात कांग्रेस द्वारा जिले के विभिन्न ब्लॉकों में मीटिंगों का दौर जारी है।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि जनसंवाद सभा की तैयारियों के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग द्वारा ब्लॉक प्रभारी तय किए गए थे।प्रभारियों ने अपने प्रभार क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क कर आगामी 27 फरवरी के जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष जूली के बीकानेर आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में बीकानेर पहुंचने की अपील की।
इसी क्रम में नापासर ब्लॉक के प्रभारी खेराज जी कसवां और महेन्द्र जी कूकना ने विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड के सानिध्य में शेरेरा, रानीसर, नोरंगदेसर, हेमेरा आदि गांवों में पहुंचकर कांग्रेस जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
इसी प्रकार देशनोक के प्रभारी ओमप्रकाश मूंधड़ा ने नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में सत्संग भवन में नगर के पार्षदो व कांग्रेसजनों की मीटिंग कर,कोलायत के प्रभारी भागीरथ सिंह व मघाराम गोदारा ने कोलायत में, प्रेम सारण नन्दराम कासनियां ने बज्जू में, बरकत अली व मो अकरम ने छतरगढ़ में, मुरली गोदारा व केदारमल ने नोखा, लक्ष्मण गोदारा व राजूराम मेहरड़ा ने पांचू में गांव गांव जाकर जनसम्पर्क किया तथा आमंत्रण पत्र देकर
आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित कर कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी सौंपी।